काशी खंड में वर्णित एक कथा के अनुसार, काशी में भगवान विष्णु के रूपों में से कोलाहल नरसिंह, अत्युग्र नरसिंह के समीप स्थित है। मंदिर के परिसर में ही वेद विद्यालय भी स्थित है। इस विद्यालय में बच्चों को वेद विद्या प्रदान की जाती है।
मंदिर पूजा के लिए प्रातः 04.00 से 11.00 बजे तथा सायं 05.00 से 09.30 बजे तक खुला रहता है। यहाँ प्रातः एवं सायंकाल में आरती होती है।
कोलाहल नरसिंह सिद्धि विनायक के ऊपर Ck.8/1 में नरसिंह मठ में स्थित है। मंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।