This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.
  • हवाई मार्ग

    सबसे निकटवर्ती एयरपोर्ट बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो वाराणसी से लगभग 22 किमी एवं सारनाथ से लगभग 30 किमी है। दिल्ली, आगरा, खजुराहो, कोलकाता, मुंबई, भुवनेश्वर एवं काठमांडू से वाराणसी के लिए विमान सुविधा उपलब्ध है |

  • रेलमार्ग से

    वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन कैण्ट एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर हैं | । ये रेलवे स्टेशन प्रदेश एवं देश के प्रमुख नगरों को वाराणसी से जोड़ते हैं।

  • सड़क मार्ग से

    कोलकाता से दिल्ली एनएच 2, एनएच 7 कन्याकुमारी और एनएच 29 गोरखपुर के द्वारा वाराणसी पहुंचा जा सकता है। प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से दूरी इस प्रकार है : आगरा लगभग 565 किमी, प्रयागराज लगभग 128 किमी, भोपाल लगभग 791 किमी, बोधगया लगभग 240 किमी, कानपुर लगभग 330 किमी, लखनऊ लगभग 286 किमी, पटना लगभग 246 किमी और सारनाथ से लगभग 10 किमी दूर है।

अंतिम नवीनीकृत तिथि November 28, 2020 at 10:14 am