This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.

काशी धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है। यह माना जाता है कि यह नगर भगवान शिव के त्रिशूल पर स्थित है। जहाँ भगवान शिव हों, वहाँ माता गौरी का निवास अवश्यंभावी है। गौरी दर्शन वासंतिक नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि को अंत्यन्त फलदायी माना जाता है।

नव गौरी के रूप

प्रथम नवरात्रि को मुखनिर्मलिका गौरी, दूसरे दिन ज्येष्ठा गौरी , तीसरे दिन सौभाग्य गौरी, चौथे दिन शृंगार गौरी, पाँचवें दिन विशालाक्षी गौरी, छठे दिन ललिता गौरी, सातवें दिन भवानी गौरी, आठवें दिन मंगला गौरी और नवें दिन महालक्ष्मी गौरी की पूजा होती है। देवी गौरी के नौ रूपों के मंदिर काशी के विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं और वासंतिक नवरात्रि में नव गौरी यात्रा का विशेष महत्व है।

नव गौरी यात्रा

काशी खंड के अध्याय 100 में नव गौरी यात्रा का वर्णन किया गया है।

नव गौरी यात्रा

  • Nau Gauri

    मुखनिर्मालिका गौरी मंदिर

    नव गौरी के विभिन्न स्वरूपों की उपासना वासंतिक नवरात्रि में की जाती है । वासंतिक नवरात्रि का प्रथम दिन काशी में मुखनिर्मालिका गौरी को समर्पित रहता है । उनका मंदिर गाय घाट पर स्थित हनुमान मंदिर मैं है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    ज्येष्ठा गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि में नव गौरी पूजन हेतु, दूसरा दिन ज्येष्ठा गौरी पूजन को समर्पित रहता है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    सौभाग्य गौरी मंदिर

    ऐसा विश्वास किया जाता है कि वासंतिक नवरात्रि के तीसरे दिन (तृतीया), नव गौरी के तृतीय रूप माता सौभाग्य गौरी का पूजन किया जाता है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    श्रृंगार गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि के चौथे दिन (चतुर्थी) को श्रद्धालु श्रृंगार गौरी की आराधना करते हैं । यह मंदिर विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद के मध्य आता है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    विशालाक्षी गौरी मंदिर

    विशालाक्षी गौरी की आराधना वासंतिक नवरात्रि के पाँचवें दिन की जाती है । देवी विशालाक्षी के रूप में गंगा नदी में विशाल तीर्थ में मौजूद हैं ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    ललिता गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि का छठा दिवस ललिता गौरी को समर्पित है । ललिता गौरी मंदिर ललिता माता मंदिर के नाम से भी ख्यात है तथा पवित्र नगरी वाराणसी के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक माना जाता है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    भवानी गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि का सातवाँ दिवस (सप्तमी) देवी भवानी गौरी की पूजा के लिए समर्पित है । यह माना जाता है कि माँ अपने श्रद्धालुओं के जीवन से सभी बाधाएँ व आपदाएँ दूर कर देती हैं ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    मंगला गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि के आठवें दिन मंगला गौरी की आराधना की जाती है जो माँ गौरी का आठवां स्वरूप है । उनका मंदिर पंचगंगा घाट क्षेत्र में स्थित है ।

    और देखें
  • Nau Gauri

    महालक्ष्मी गौरी मंदिर

    वासंतिक नवरात्रि के नवें दिन महालक्ष्मी गौरी जो कि भगवती गौरी का नवां स्वरूप हैं, की आराधना की जाती है । उनका मंदिर लकसा क्षेत्र में लक्ष्मी कुंड में स्थित है । श्रद्धालु को लक्ष्मी कुंड में स्नान ग्रहण करके महालक्ष्मी की आरध्न्बा करनी चाहिए ।

    और देखें
अंतिम नवीनीकृत तिथि July 11, 2019 at 9:39 am