काशी खंड के 70वें अध्याय के अनुसार वासंतिक नवरात्रि का छठा दिवस ललिता गौरी को समर्पित है। ललिता गौरी मंदिर ललिता घाट पर स्थित ललिता माता मंदिर के नाम से भी विख्यात है।
ललिता गौरी, ललिता तीर्थ क्षेत्र की परम रक्षा करती हैं तथा श्रद्धालुओं के विघ्नों को हरती हैं। ललिता तीर्थ में स्नान कर इनकी आराधना करने से सर्वत्र ही लालित्यलाभ किया जा सकता है।
इस मंदिर में काशी देवी व भागीरथी देवी की मूर्तियाँ भी हैं। मंदिर प्रातः 5:00 बजे से 9:00 बजे तक व सायं 5:00 बजे से 9:30 तक खुलता है। समय में बदलाव संभाव्य है।आश्विन मास की कृष्ण द्वितीया पर ललिता गौरी का पूजन करने से समस्त जन को अपने मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।
ललिता गौरी मंदिर Ck. 1/67, ललिता घाट पर स्थित है। यह मंदिर ललिता घाट पर स्थित, नेपाली मंदिर के समीप स्थित है।