गंगा केशव मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित गंगा नदी के ललिता घाट पर वाराणसी में उपस्थित है। यह स्थल गंगा केशव के लिंगम के लिए प्रसिद्ध है। ललिता घाट पर भगवान विष्णु शिवलिंग के रूप में गंगा केशव के नाम से स्थापित हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने शिवलिंग की आराधना की थी जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें यह आशीर्वाद दिया कि भगवान विष्णु काशी में शिवलिंग के रूप में वास कर सकते हैं। क्योंकि यह शिवलिंग गंगा नदी के तट पर स्थित है इसलिये इसे गंगा केशव के नाम से जाना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जो भक्त गंगा केशव की आराधना करता है वह विष्णु लोक (वैकुंठ) में सम्मानित एवं गौरवान्वित होता है। साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि जो भी भक्त तीर्थ में स्नान करके अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं तथा कुछ दान दक्षिणा भी देता है उसके पितरों को 100 से अधिक वर्षों तक शांति प्राप्त होती है। क्योंकि वर्तमान काल में यह तीर्थ मौजूद नहीं है इसलिये भक्तजन ललिता घाट पर गंगा नदी में स्नान कर सकते हैं।
यह स्थान पूजा के लिए हर समय खुला रहता है तथा यहाँ भक्तजन कभी भी पूजा कर सकते हैं।
गंगा केशव ललिता घाट पर सीढ़ियाँ चढ़कर D.1/67 पर स्थित है। मंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।