पाशपाणि विनायक काशी विनायकों में से एक है जो सदर बाज़ार में स्थित है। जैसा कि नाम परिभाषित करता है, यहाँ विनायक की प्रतिमा में भगवान गणेश के हाथों में पाश है। मान्यता के आधार पर यहाँ पूजन करने से व्यक्ति को सभी विघ्नों से मुक्ति मिलती है तथा उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
पूजा के लिए मंदिर दिन भर खुला रहता है, भक्तजन यहाँ आकर खुदसे पूजा कर सकते हैं।
पाशपाणि छावनी क्षेत्र में नेहरू पार्क से 100 मीटर की दूरी पर मल्टी पर्पस लॉन के सामने स्थित है।