खर्व विनायक काशी विनायकों में से एक है। खर्व का अर्थ वामन होता है। यहाँ प्रतिमा उत्तर-पूर्वी कोने में स्थित है तथा ऐसा माना जाता है कि जो मनुष्य इनकी पूजा करता है उसे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। यह उन मनुष्यों को लाभ प्रदान करते हैं जो निष्ठा से इनकी आराधना करते हैं।
दर्शन-पूजन के लिए मंदिर दिन भर खुला रहता है। यहाँ प्रातः 07:30 तथा सायं 07:00 बजे आरती होती हैं।
खर्व विनायक आदि केशव मंदिर के पास बसंता कॉलेज के बगल में राजघाट किले में स्थित है। मंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।