देहली विनायक मंदिर : : पावन पथ की आधिकारिक वेबसाइट
वीआर हेड्सेट के माध्यम से वर्चुयल टूर का अवलोकन करने हेतु अपने स्मार्टफोन में गूगल कार्डबोर्ड ऐप इनस्टॉल करें।

देहली विनायक मंदिर

मुख्य पृष्ठ  »  देहली विनायक मंदिर

देहली विनायक  मंदिरकाशी खंड में वर्णित कथानुसार, भगवान गणेश का देहली विनायक रूप अष्ट विनायक यात्रा में सम्मिलित है। भगवान गणेश का यह रूप काशी की पश्चिमी सीमा पर स्थित है। मान्यताओं के अनुसार, देहली विनायक अपने भक्तों के जीवन से सभी संकटों को दूर करते हैं। इनकी पूजा करने से, भक्त अपने सभी ऋणों से छुटकारा पा सकते हैं।

पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय :-

मंदिर दर्शन/पूजन के लिए सदैव खुला रहता है।

मन्दिर का स्थान

देहली विनायक भटौली गाँव में स्थित है जो पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग में भीमचंडी और रामेश्वरम मंदिर के मध्य दूसरा पड़ाव है।

Last updated on July 6, 2019 at 6:59 am