चण्ड विनायक या भीमचण्डी विनायक भगवान गणेश के काशी में स्थित अष्ट विनायक स्वरूपों में एक है। चण्ड विनायक मंदिर भीमचंडी विनायक के समीप क्षेत्र के नैॠत्यकोण में चण्ड विनायक हैं। ऐसी मान्यता है की इनके दर्शन मात्र से ही बड़े से बड़े भय भी नष्ट हो जाते हैं।
यह मंदिर दिन भर खुला रहता है।
चण्ड विनायक मंदिर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग द्वितीय पड़ाव भीमचण्डी मन्दिर परिसर वाराणसी मे स्थित है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय परिवहन उपलब्ध हैं।