उद्दण्ड विनायक काशी में स्थित विनायकों में से एक है जो रामेश्वर से एक की0मी0 पहले भूइली में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि उद्दण्ड विनायक के दर्शन पूजन से जीवन के बड़े विघ्न से मुक्ति प्राप्त होती है।
दर्शन-पूजन के लिए मंदिर दिन भर खुला रहता है।
उदंड विनायक रामेश्वरम मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर दूर भुइली गाँव में स्थित है जो पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग में भीमचंडी और रामेश्वरम मंदिर के मध्य दूसरा पड़ाव है।