काशी खण्ड में वर्णित कथा के अनुसार वाराणसी में स्थित छप्पन विनायकों में से श्री गणेश का आशा विनायक स्वरूप अष्ट प्रधान विनायक यात्रा में सम्मिलित है। मान्यता अनुसार आशा विनायक की आराधना से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन हेतु मंदिर प्रातः07:00 बजे से 01:00 बजे तक एवं सायं 04:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक खुला रहता है। मंदिर में प्रातः एवं सायं काल में आरती होती है।
आशा विनायक की प्रतिमा वाराणसी में डी-3/71, मीर घाट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर में स्थापित है। यह विशालाक्षी देवी मंदिर के परिसर में स्थित है। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन सुलभ हैं।