काशी खण्ड में वर्णित कथा के अनुसार, त्रिसंध्य विनायक, अष्ट प्रधान विनायक यात्रा में सम्मिलित है। त्रिसंध्य का हिन्दी अर्थ दिन के तीन पहर माने जाते हैं, सुबह, दोपहर एवं शाम। “त्रि” का अर्थ तीन होता है एवं “संधि” का अर्थ “मिलाप”। अतः ऐसा समय जब ब्रह्मांडीय संक्रमण होता है।
यह मंदिर पूजा के लिए प्रातः 05 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 04 बजे से रात 08 बजे तक खुला रहता है । यहां पर भक्त स्वयं ही पूजा कर सकते हैं।
विश्वनाथ मंदिर के गेट संख्या 2 के सरस्वती गेट के सामने गली में मकान नंबर CK 1/40 लाहौरी टोला, 300 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है।