काशी खंड में वर्णित कथानुसार, भगवान गणेश का ज्ञान विनायक रूप अष्ट प्रधान विनायक यात्रा में सम्मिलित है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान ज्ञान विनायक काशी को बुरी शक्तियों से बचाते हैं और उनकी पूजा करने वाले भक्तों को ज्ञान और ज्ञान का वरदान मिलता है।
यह मंदिर प्रातः 08.00 से 10.00 बजे तथा सायं 06:00 से 08:00 बजे तक खुला रहता है। यहाँ प्रातः एवं सायंकाल में आरती होती है।
ज्ञान विनायक मंदिर ज्ञानवापी परिसर में स्थित है। मंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन सुलभ है।