काशी खंड में वर्णित कथानुसार, भगवान गणेश का बिंदु विनायक रूप एकादश विनायक यात्रा में सम्मिलित है। बिन्दु माधव मंदिर वाराणसी के पंचगंगा घाट पर बिंदु माधव मंदिर के पीछे स्थित है। ऐसा माना जाता है कि बिन्दु विनायक की पूजा करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन हेतु मंदिर प्रातः 04.00 से दोपहर 12.00 बजे तथा सांय 04:00 से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहता है।
यह मंदिर पूजा के लिए प्रातः 04.00 से दोपहर 12.00 बजे तथा सायं 04:00 से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहता है।
ंदिर दर्शन/यात्रा हेतु स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।
पंचनद तीर्थ को पंचगंगा घाट के नाम से भी जाना जाता है तथा इस घाट के साथ दिव्यता जुड़ी हुई है विशेषतः कार्तिक मास में।