वाराणसी में संकुल धारा पोखरा पर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर गुजरात के द्वारिका में समुद्र तट पर स्थित द्वारिकाधीश धाम का प्रतीक स्वरूप है। मान्यता अनुसार काशी में स्थित इस मंदिर में दर्शन-पूजन से श्रद्धालुओं को द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश धाम के समान फल की प्राप्ति होती है।
द्वारकाधीश मंदिर शंकुल धारा पोखरा वाराणसी में स्थित है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।