वाराणसी के बद्री नारायण घाट पर स्थित बद्रीनारायण मंदिर उत्तराखंड में नर-नारायण पर्वत श्रृंखला पर स्थित बद्रीनारायण धाम की प्रतिकृति है। ऐसी मान्यता है कि बद्री नारायण घाट के पास गंगा नदी में नर-नारायण तीर्थ का अस्तित्व है। मान्यतानुसार, नर-नारायण तीर्थ में स्नान करने के बाद बद्रीनारायण की पूजा करने से, भक्त उत्तराखंड में स्थित बद्रीनारायण धाम के समान ही पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं।
पौष मास (दिसंबर – जनवरी) की पूर्णिमा के दिन, विष्णु अवतार नर-नारायण के सम्मान में एक विशेष उत्सव का आयोजन यहाँ किया जाता है। इसके अतिरिक्त वैशाख महीने के अर्धचंद्र के तीसरे दिन इस घाट पर एक पवित्र स्नान पर्व मनाया जाता है।
बद्री नारायण मंदिर मं0 नं0 ए-1-72 बद्री नारायण घाट, वाराणसी में स्थित है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।