स्थानीय लोगों के बीच श्री रूरु भैरव, गुरु भैरव अथवा आनंद भैरव के नाम से भी जाने जाते हैं, जोकि अपने श्रद्धालुओं को ज्ञानवृद्धि से समृद्ध करते हैं ताकि वे एक सफल जीवन जी सकें। ऐसा माना जाता है कि श्री रूरु भैरव दक्षिण उत्तर दिशा के संरक्षक हैं।
यह पूजा स्थल प्रातः 5:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलता है। सायंकाल में मन्दिर 5:00 बजे से 9:30 तक खुलता है ।प्रातः एवं सायंकाल मंदिर में आरती का आयोजन होता है।
यह B.4/16, हनुमान घाट, वाराणसी में स्थित है। हनुमान घाट हरिश्चंद्र घाट के निकट स्थित है जो कि एक प्रसिद्ध दाह-संस्कार स्थल भी है।